वॉक्सवैगन की कारें अपने स्पोर्टी फील के लिए जानी जाती है चाहे वह इसके लुक्स हो या फिर इसका परफॉर्मन्स। अगर हम इस कार के फ्रंट लुक की बात करें तो यह स्पोर्टी के साथ साथ प्रोफेशनल फील देता है। इस का ग्रिल बहुत छोटा रखा गया है जो बहुत अच्छा लगता है। यह ग्रिल आप को ग्लॉसी ब्लैक कलर के साथ मिलेगी और इस के निचे क्रोम की स्ट्रिप दी गयी है। सेंटर में कंपनी का लोगो दिया गया है।

इस के स्पोर्टी फील को बढ़ने के लिए इस के हेडलैंप में स्मोकी टच दिया गया है। इस में नार्मल हेलोजन बल्ब दिए गए है जो लोभीम हाई भीम के साथ आते है और एक इंडिकेटर इस हैडलेम्प यूनिट में ही इन्सटाल्ड है। इस के फ्रंट बम्बर मे दोनों कॉर्नर्स में फॉगलैम्प हाउसिंग मिल जाएगी। इन फॉगलैंप्स में आप को नार्मल हेलोजन बल्ब्स मिलेंगे। इस कार के रेडियटर ग्रिल को हनी क्रोम डिज़ाइन दिया गया है और इस के निचे स्कीर्टिंग्स दिए गए है। इस कार के इंजन हुड में भी कर्व्स दिए गए है। ओवर आल इस कार का फ्रंट बहुत सरे स्पोर्टी एलिमेंट्स के साथ आता है।

Volkswagen Vento 2021, price, Features, Images




Volkswagen Vento साइड प्रोफाइल।

जैसा की आप सभी जानते है की Volkswagen Vento एक सेडान सेगमेंट की कार है तो उसी के अनुसार इस की लेंथ 4390 mm. राखी गई है। इस कार में 15 इनचेस एलाय व्हील्स दिए गए है। इस के लोअर पार्ट मे क्लैडिंग दी गए है। इस के बॉडी कलर्ड ORVM (साइड मिरर यूनिट) बहुत स्टाइलिश है। इसमें LED इंडीकेटर्स मिलते है और इस के मिरर भी इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल है। इस के डोर हैंडल्स बॉडी कलर्ड विथ क्रोम टच मिलते है।

Volkswagen Vento बैक प्रोफाइल।

कार की बैक प्रोफाइल काफी सिंपल एंड सोबर राखी गए है जो देखहने में काफी अछि अलगती है। इस के टॉप में नार्मल एंटीना मिल जयेगा एंड रियर मिरर में डिफोगर का ऑप्शन अवेलेबल है। सेंटर में Volkswagen का लोगो दिया गया है और उस के निचे क्रोम की लाइन। इस के टेललैंप्स का डिज़ाइन काफी सिंपल है जिस में नार्मल हेलोजन बल्ब मिलते है। इस का रियर बम्बर ब्लैक स्किर्टिंग के साथ बॉडी कलर मे आता है। इस में आप को दोनों साइड रेफलेक्टर्स और 4 अल्ट्रा सोनिक पार्किंग सेंसर्स मिलते है। टॉप वेरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा भी मिलता है। इस कार में बूट स्पेस 495L का दिया गया है इस के बूट मे 14 INCHES का स्पेयर टायर टूल किट और बूट लैंप दिया गया है।

अब बात करते है कार के इंटीरियर्स के बारे में।

जैसे ही आप रियर डोर ओपन करते है आप को ग्रे एंड बेज कलर ड्यूल टोन इंटीरियर्स देखने को मिलेगा। इस के डोर में आपको रियर पावर विंडो का बटन, बोतल होल्डर, स्पीकर और डोर हैंडल दिया गया है। इस कार की सीटस काफी कम्फर्टेबले है यह बेज कलर में अति है। इसमें आप को लेग रूम एंड हेड रूम की शिकायत नहीं होगी। दो हेडरेस्ट और एक आर्म रेस्ट भी दिया गया है। रियर सेंटर कंसोल में एयर कंडीशनर के वेंट, बोतल होल्डर एंड 12V का चार्जिंग स्लॉट दिया गया है।

ड्राइवर साइड डोर के लिए कोई भी एक्सेस बटन नहीं मिलेगा। इस डोर में आल 4 पावर विंडोज के कंट्रोल्स दिए गये है, सभी पावर विंडोज वन टच अप वन टच डाउन विथ एंटी पिंच अवेलेबल है। लॉक अनलॉक, मिरर एडजस्टमेंट एंड बूट के लिए कंट्रोल्स दिए गए है। इस के बोतल होल्डर में आप 1l बोतल आराम से रख सकते है।



इस में फ्रंट सीट 6 वे अडजस्टेबले मिलती है और यह भी काफी कम्फर्टेबले है। इस का स्टेयरिंग आप को लेदर रैप्ड मिलता है और इस को आप टिल्ट एंड टेलिस्कोपिक एडजस्ट कर सकते है। इस स्टेयरिंग में आप को मल्टीमीडिया के भी सरे फंक्शन्स मिल जाते है।

Volkswagen Vento 2021, price, Features, Images



इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

इस कार का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सिंपल है और बहुत आसानी से पढ़ा जा सकता है इस में आप को कार के जुडी सारी जानकारिया डिस्प्ले की जाती है।

सेंट्रल कंसोल

कार के इंटीरियर्स काफी सिंपल रखे गए है। जैसा की मैंने पहले भी कहा था यह कार स्पोर्टी के साथ साथ प्रोफेशनल फील देती है। इस में आपको सेंटर AC वेंट्स दिये गये है क्रोम गार्निश के साथ। उसके नीचे बटन्स दिए गए है ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर डिफोगर एंड हज़्ज़ार्ड लाइट के। फिर आता है 7 इनचेस का टच स्क्रीन म्यूजिक सिस्टम। और उस के निचे AC कंट्रोल यूनिट दिया गया है। फ्रंट पैसेंजर्स के लिए 12V का चार्जिंग स्लॉट भी इस में दिया गया है।


इस कार में स्टोरेज की कोई कमी नहीं है। इस मे बहुत ही बड़ा कूल्ड ग्लोव बॉक्स दिया गया है। इस के फ्रंट कंसोल में बोतल होल्डर एंड स्टोरेज स्पेस है।

IRVM ऑटो डिम्मिंग मिलता है जिस से डे एंड नाईट मे काफी अछि विसिब्लिटी मिलती है।

कार के सेफ्टी फीचर्स।

इस कार में ड्यूल एयर बैग्स सभी वैरिएंट्स में मिलते है और इस के टॉप वेरिएंट में 4 एयर बैग्स दिए गये है। ABS, EBD, ECS, TCS एंड रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स भी इसकी सेफ्टी को और बड़ा देते है।

Volkswagen Vento 2021, price, Features, Images



कार के इंजन ऑप्शंस।

यह कार सिर्फ पेट्रोल ऑप्शन मे उपलब्ध है। इस में 1.0L का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 999 CC TSI इंजन 110 PS की पावर जनरेट करता है और टार्क जनरेट करता है 175 NM का।
कंपनी आप को इस कार में 4 इयर्स और एक लाख कोलो मीटर की वार्रन्टी स्टैण्डर्ड देती है जिसको आप एक्सटेंड भी करा सकते है।

कुछ पॉपुलर पोस्ट







Post a Comment

Previous Post Next Post