अमेरिका की दीघज ऑटो मोबाइल कंपनी Jeep भारतीय बाज़ार में अपनी मशहूर एसयूवी Jeep Wrangler 2021 को 17 मार्च 2021 लॉन्च करने वाली है । पहले कंपनी इसका लॉन्च 15 मार्च 2021 को करने वाली थी। जीप इंडिया ने कहा, "कुछ प्राथमिकताओं के कारण कार को दो दिन की देरी से लॉन्च किया जाएगा। Jeep Wrangler 2021 की असेंबली कंपनी महाराष्ट्र के अपने रंजनगांव प्लांट में कर रही है। ओर इसी वजह से यह माना जा रहा है की गाड़ी की कीमत में भी कुछ कटौती की जा सकती है। कंपनी की बुकिंग पहले से ही शुरू कर दी है आप चाहे तो अपने नज़दीकी डीलरशिप पर जा कर इसे बुक करा सकते है।




Credit -Jeep India




Jeep Wrangler 2021 की अनुमानित इंजन क्षमता?

अगर वर्त्तमान की बात करे तो वर्त्तमान में इस गाड़ी को इम्पोर्ट किया जाता है। परन्तु अब जीप रैंगलर एसकेडी के माध्यम से स्थानीय बाजार के लिए भारत में स्थानीय रूप से असेम्ब्ले होने वाला पहला जीप मॉडल होगा। Jeep Wrangler की टेक्निकल डिटेल्स तो अबतक बाहर नहीं आई है पर ये कयास लागए जा रहे है की इसमें पावर के लिए 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 262 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। अब देखना यह है कि कंपनी इसका डीजल वर्जन लॉन्च करेगी या नहीं।




Credit -Jeep India



कोन सी गाड़िओ को देगी Jeep Wrangler 2021 टक्कर?


ये गाड़ी मुख्य रूप से जिन गाड़िओ को टक्कर देगी वो है Land Rover ओर Mercedes-Benz G 350। कीमत की बात करे तो भारत में ही बनी नई Jeep Wrangler की कीमत करीब-करीब 60-65 लाख रुपए एक्स - शोरूम होने की उम्मीद है।

और पढ़िए - HYUNDAI STARIA MPV की दिखी पहली जलक (TEASER), क्या यह 7 सीटर कार Maruti Suzuki Ertiga ओर Mahindra Marazzo को दे पाएगी कड़ी टक्कर ?





Post a Comment

Previous Post Next Post