Hyundai जल्दी ही भारत में अपनी कॉम्पेक्ट MPV को लांच करेगा जो कि Maruti Suzuki Ertiga, Mahindra Marazzo को कड़ा मुकाबला पेश करने वाली है। Hyundai की इस आने वाली MPV का नाम Hyundai Staria हो सकता है। आपको बतादे की कंपनी ने Hyundai Staria नाम Philippines में रजिस्टर किया है और उम्मीद है की जल्दी ही भारत में भी यही नाम रजिस्टर किया जायगा। ये MPV एक अनुमान के अनुसार 8 लाख की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च की जा सकती है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13 लाख तक जाने की उम्मीद की जा रही है।
Hyundai Staria 2021 एक्सटीरियर
Hyundai Staria के एक्सटीरियर डायमेंशंस की बात करे तो इस गाड़ी की लम्बाई 4. 4 मीटर, चौड़ाई 1. 73 मीटर, उचाई 1. 7 मीटर ओर इसका व्हील बेस 2. 74 मीटर के करीब मिलने वाला है इस कॉम्पेक्ट MPV में आपको R 16 इंच के स्टील व्हील्स ओर अलॉय व्हील्स का विकल्प मिलने वाला है। एक्सटेरियर में आपको Hyundai की बजिंग के साथ फ़्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हैडलेम्प्स, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, टेल लाइट्स, स्किड प्लेट्स ओर ड्यूल टोन जैसे फीचर्स आपको Hyundai Staria मे मिलेंगे।
ये गाड़ी आपको पेट्रोल ओर डीज़ल दनों मे ही उपलब्ध की जायगी। पेट्रोल इंजन में Hyundai Staria में आपको 1. 5 लीटर का इंजन मिल सकता है जो आपको 110 ps की पावर देगा। जबकि डीज़ल में Hyundai Staria में आपको 1. 5 लीटर इंजन मिल सकता है जो कि 94 ps के करीब पावर देगा। ये दोनों ही इंजन आपको मेनुअल ओर ऑटोमैटिक विकल्प के साथ मिलेंगे।
Hyundai Staria 2021 इंटीरियर
Hyundai Staria कॉम्पेक्ट MPV के इंटीरियर में आपको थ्री रौ सिटींग की सुविधा मिलेगी जिसमे आपको 6 सीट्स ओर 7 सीट्स का विकल्प मलेगा। इसके इंटीरियर में आपको सॉफ्ट टच डेशबोर्ड के साथ 8 से 10 इंच का टच स्क्रीन इंफोरटेन्मेंट सिस्टम मिलेगा, मल्टी फंक्शनल स्टेरिंग व्हील, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, हाइट अडजेस्टबल ड्राइवर सीट, सेमि डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, कीय लेस्स एंट्री, पुश स्टार्ट स्टॉप बटन, हर एक रौ में पावर सॉकिट, usb चार्जिंग, ac वेंट के ऑप्शन,वायरलेस मोबाइल चार्जिंग ,लार्ज डोर पॉकेट्स के साथ साथ काफी अच्छी स्टोरेज स्पेस मिलेगी है। Hyundai Staria में आपको 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम मिलेगा जो काफी दमदार होगा।
Hyundai Staria 2021सेफ्टी फीचर
Hyundai की upcomming कार bayon के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Post a Comment