कोरियन ऑटो मोबाइल कंपनी ह्यूंदै ने हालही में अपनी नई कार Hyundai Bayon को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इस गाड़ी का नाम फ्रांस के शहर के नाम पर रखा है।Hyundai Bayon फ्रांस के दक्षिण - पश्चिम में स्थित एक लोप्रिय शहर है। पिछले कुछ दिनों से कंपनी इस कार को लाने की तैयारी में थी ओर ये कार सब कॉम्पेक्ट SUV में सारी गाड़िओ को अब टक्कर देने आ गई है क्यों की ये माना जा रहा है की कंपनी इस गाड़ी की कीमत काफी कम रखने वाली है। जानकारी के मुताबि गाड़ी को आने वाले कुछ महीनो में भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जायगा। कंपनी इस कार को शानदार फीचर्स और डिज़ाइन के साथ लाई है।
 
Hyundai Bayon, 2021, फीचर्स, कीमत

Image Credit - Hyundai India


Hyundai Bayonएक्सटीरियर


Hyundai Bayon मे duel LED projector headlamps ओर डे टाइम लाइट्स के साथ एक बढ़िया डिज़ाइन देखने को मिलेगा ओर साथ ही सामने से देखने पर यहाँ गाड़ी बहुत ही स्पोर्टी ओर अग्ग्रेसिवे लगने वाली है। अगर हम गाड़ी के पीछे की बात करे तो पीछे से दिखने में\ये गाड़ी i 20 की ही कॉपी लगती है। इसमें आपको l आकर के LED टेल लेम्प्स देखने को मिलजाएगे साथ ही गाड़ी में अपको 17 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलेंगे।
Hyundai Bayon, 2021, फीचर्स, कीमत

Image Credit - Hyundai India



Hyundai Bayon इंटीरियर

 
गाड़ी के अंदर की बात करे तो गाड़ी के अंदर आपको 10 इंच का इंफोरटेन्मेंट सिस्टम मिलेगा ओर 5 इंच का TFT डिस्प्ले देखने को मिलजाएगा जो की एप्पल कार प्ले के साथ अन्द्रिओद ऑटो और वौइस् कमांड और कई सरे फीचर्स के साथ साथ इंटरनेट को भी सपोर्ट करता है। गाड़ी में आपको फुल्ली एम्बिएंट लाइटिंग, AC वेंट्स, पावर स्टेरिंग, fully leather interior और ड्यूल टोन डेश बोर्ड के साथ साथ सनरूफ ओर वौइस् कमांड जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले है। कुल मिला के इस गाड़ी में आपको ढेर सारि सुविधाएं मिलने वाली है आपको किसी चीज़ की कमी नहीं रहेगी।

Hyundai Bayon इंजन

Hyundai Bayon, 2021, फीचर्स, कीमत

Image Credit - Hyundai India

 
अगर हम बात केरे Hyundai Bayon के इंजन की तो इसमें आपको 1.0-लीटर T-GDi इंजन मिलेगा ओर यह 48V और 120 या 100 PS का पावर जेनरेट करेगा । गाड़ी में आपको 6-स्पीड इंटेलिजेंट मैनुअल गैर बॉक्स के साथ 7-स्पीड स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी देखने को मिलने वाला है।

Hyundai Bayon साइज


Hyundai Bayon की लम्बाई 4,180 मिमी , चौड़ाई 1,775 मिमी ओर ऊंचाई 1,490 मिमी रहने वाली है और 2,580 मिमी का व्हील बेस आपको इसमें मिलेगा।

भारत में Hyundai Bayon गाड़ी कब लॉन्च होगी ?


भारत में इस गाड़ी को लॉन्च करने की कंपनी ने अभी कोई घोषणा नहीं की है परमन जा रहा है की इसी साल यानि 2021 में ही इस गाड़ी की भारत में लांच कर सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post