जैसा की आप सब जनता है की Tata Motors ने अपनी सबसे लोकप्रिय कार Tata Safari 2021 को 26 जनवरी 2021 को लॉन्च किया था। Tata ने 22 फेब्रेरी से इस गाड़ी को 30000 रुपए के टोकन अमाउंट से बुक करना शुरू किया था। 2 मार्च 2021 को Tata Motors ने इस गाड़ी के एक ही दिन में 100 यूनिट्स अपने ग्राहकों को डिलीवर किए है। ये वाकई कंपनी के लिए एक बहुत बड़ी उप्लब्धि है।


Tata Safari 2021 Image Credit - Tata Motors



दिल्ली -एनसीआर में लोगो ने Tata Safari 2021 के XZA+ trim मॉडल को सबसे ज़्यादा पसंद किया है । वही अगर हम कलर की बात करे तो रॉयल ब्लू ओर Orcus वाइट लोगो की पहली पसंद रहा है। इस सब का श्रेय पूरी तरह Tata Motors को ही मिलता है। Tata Safari 2021 की कीमत INR 14.69 लाख एक्स - शोरूम प्राइस से शुरू होती है ओर इस गाड़ी की मॉर्डन लुक्स ओर सुविधाए इसे आज की नई पीढ़ी की पहली पसंद बना देता है।

Tata Motors के जोनल मैनेजर नार्थ रितेश खरे ने Tata Safari के अच्छे रेस्पॉन्स को देखते हुए ख़ुशी ज़ाहिर की है ओर वो कहते है " हम Tata Safari को मिल रहे रेस्पॉन्स को देखे कर काफी उत्साहित है । ओर एक ही दिन मे 100 यूनिट्स डिलीवर होना इसका एक प्रमाण है। वो आगे कहते है की ये गाड़ी एक बहुत ही सफल प्लेटफार्म OMEGARC पर बनी हुए है। Tata Safari खूबसूरत डिज़ाइन, पावरफुल इंजन ओर कम्फर्ट का सबसे अच्छा संयोजन है "।

दिल्ली -एनसीआर मे Tata Motors ने YTD FY21 मे 9 % की ग्रोथ दर्ज कि है। एक चुनौतीपूर्ण वर्ष के बावजूद, टाटा मोटर्स ने भारत में 23,000 से अधिक यूनिट की बिक्री अक्टूबर 2020 से लगातार हर महीने सफलतापूर्वक की है। SUV सेगमेंट, यात्री गाड़िओ का सबसे तेजी से ग्रो करने वाला सेगमेंट है और नई Tata Safari कंपनी की बढ़ती हुई बिक्री को ओर भी बढ़ाने में कंपनी की पूरी मदत कर रही है ओर इसीका नतीजा है की कंपनी ने 20%की ग्रोथ दर्ज की है इस YTD FY21 में पिछले साल की तुलना में।

Tata Motors की ओर गाड़िओ के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करे

Post a Comment

Previous Post Next Post