Nissan Magnite ने भारतीय बाजार मे फिर से धमाके धार एंट्री की है अपनी सब - 4 suv मीटर कार Nissan Magnite के साथ । यह गाड़ी देखने मे जितनी स्टाइलिश ओर खूबसूरत है अंदर से उतनी ही फीचर लोडेड भी है। Nissan ने भारत मे अपना संचालन Nissan Motor India Private Limited. के नाम से 2005 मे स्टार्ट किया था, ओर जो सबसे पहली गाड़ी भारतीय बाजार मे उतारी गई थी उसका नाम है Nissan X-Trail।भारतीय बाजार के कॉम्पिटशन को देखते हुए Nissan ने भारत मे एक के बाद एक ढेर सारी गाड़िया लॉन्च की जैसे Nissan Micra, Nissan Sunny., Nissan Terrano. ताकी कंपनी अपनी जगह भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री मे बना सके परन्तु इतने प्रोडक्ट्स भारतीय बाजार मे लॉन्च करने के बावजूद भी भारत मे कंपनी अपनी जगह बनाने मे कामियाब नहीं हो पाई है।
Image Credits - Nissan India
परन्तु Nissan के हाल ही मे लॉन्च हुए प्रोडक्ट Nissan Magnite ने भारती उभोक्ताओ को अपनी ओर आकर्षित किया है । इस गाड़ी के लुक्स, कीमत ओर दमदार फीचर्स को देखते हुए लोगो ने अपनी दूसरे ब्रांड्स मे की हुई बुकिंग्स को कैंसिल किया है ताकी वो इस गाड़ी को खरीद सके।
Nissan Magnite मे आपको 20 वेरिएंट मिलेंगे XE, XL, XV, XV DT, XV DT, XV Premium, T, urbo XV, XV Premium DT, Turbo XV DT, Turbo CVT XL, Turbo XV Premium, Turbo XV Premium Opt, Turbo CVT XV, Turbo XV Premium DT, Turbo XV Premium Opt DT, Turbo CVT XV DT, Turbo CVT XV Premium, Turbo CVT XV Premium Opt, Turbo CVT XV Premium DT, Turbo CVT XV Prm Opt DT ओर इनकी कीमत शरू होती है 4. 99 लाख एक्स शोरूम से ओर ख़तम होती है 9.59 लाख एक्स शोरूम पर, जो की इस सेगमेंट की दूसरी गाड़िओ से काफी कम है ओर इसमे आपको मैन्युअल ओर आटोमेटिक दोनो विकल्प मिल जाते है। Nissan Magnite मे आपको पेट्रोल फ्यूल का ही ऑप्शन मिलता है।
इंजन
अगर हम बात करें इसके इंजन की तो आपको दो इंजन ऑप्शंस मिलजाते है इसमें 999 cc का 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर का इंजन मिलता है, जो 71 bhp मैक्स पावर ओर 96 nm का टॉर्क प्रधान करता है। दूसरा इसमें आपको1.0 लीटर टर्बो इंजन मिलता है जो मेनुअल मे 99 bhp की पावर जेनरेट करता है 916 nm के टॉर्क के साथ। cvt इंजन मे आपको 99 bhp का पावर और 152nm का टॉर्क मिलता है।
फ्यूल टैंक कपैसिटीओरपरफॉर्मेंस
Nissan Magnite की फ्यूल टैंक कपैसिटी ४० l की है. ओर इसमें आपको केवल पेट्रोल का ही विकल्प मिलता है। अगर माइलेज की बात करे तो कंपनी 17. 7 kmpl का माइलेज क्लेम करतीं है।
सस्पेंशन, स्टेरिंगओर ब्रेक्स
गाड़ी के सस्पेंशन्स काफी अछे है जो आपकी यात्रा को आरामदायक बनाते है। गाड़ी का स्टेरिंग पूरी तरह से फंक्शनल है टिल्ट एडजस्टमेंट का विकल्प मिलता है। गाड़ी मे फ़्रंट ब्रेक्स डिस्क ओर रेयर ब्रेक्स ड्रम के दिए गए है।
डाइमेंशन्स ओर कपैसिटी
गाड़ी की लेंथ 3994 mm है, विड्थ 1758 mm है हाइट 1572 mm है। अगर हम गाड़ी के बूट स्पेस की बात करे तो इसमें आपको 336 l का बूट स्पेस भी मिल जाता है। गाड़ी में पांच लोग आसानी से यात्रा कर सकते है। गाड़ी का व्हील बेस 2500 mm का है ओर ग्राउंड क्लीरेंस 205 mm की है जो इस सेगमेंट के लिये काफी अच्छी है।
कम्फर्टऔर सुविधाए
गाड़ी मे यात्री के कम्फर्ट का पूरा ध्यान दिया गया है ओर इसी लिए आपको इस गाड़ी में पावर स्टेरिंग, पावर विंडोज,ऐरकण्डीशनर, हीटर, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोलओर रिमोट ट्रंक ओपनर जैसी सुविधाए दी गई है।
Image Credits - Nissan India
Nissan Magnite एक्सटीरियर
Nissan Magnite का इंटीरियर कुछ -कुछ Nissan Triber से मिलता जुलता है। गाड़ी का इंटीरियर ठीकठाक सा है इसमें आपको बहुत जिएदा प्रीमियम\फील नहीं आएगा क्यूंकि इसमें प्लास्टिक क्वालिटी मे कोम्प्रोमाईज़ किया गया है। परन्तु जिस कीमत मे ये गाड़ी आपको बाज़ार मे मिलरही है उससे आप इसको जस्टिफाई कर सकते है।
गाड़ी का इंस्टूमेंटल क्लस्टर काफी कलरफुल है । ओर इसमें आपको गाड़ी की सारि इनफार्मेशन मिल जाती है। गाड़ी टच स्क्री का रेस्पॉन्स हमे कुछ अच्छा नहीं लगा परन्तु इसका म्यूजिक सिस्टम बहुत अच्छा है गाड़ी मे आपको वायरलेस चार्जिंग,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, उसब पॉट, 360 डिग्री कमरा, आटोमेटिक असर कंडीशनरओर बैक ac जैसे ओप्तिओंस मि जाते है । जिससे आपको सफर के दौरान सुविधओं की तो कोई कमी नहीं रहती। गाड़ी की सीट्स आपको एक suv फील नहीं देती, पर ये काफी कम्फर्टेबले है। अगर हम पीछे की सीट्स की बात करे तो वह काफी आरामदायक है।
Image Credits - Nissan India
Nissan Magnite की वो बाते जो हमें अछि लगी
1. सबसे पहेली बात जो हमे Nissan Magnite में अच्छी लगी है वो है इसका डिज़ाइन . दोस्तों Nissan Magnite का डिज़ाइन भारतीय के लिए बिलकुल नया है. इस डिज़ाइन को भारत के उपभोग्ताओ की पसंद ओर ना पसंद को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। गाड़ी के बाजार में आने के बाद इसका असर लोगो परदिखता भी है।
2. गाड़ी का इंजन भी हमें पसंद आया और खास कर इस गाड़ी के टर्बो इंजन की बात करे तो वो गाड़ी को पूरी पावर प्रधान करता है।
3. गाड़ी का इंटीरियर बहुत ही मॉडर्न आओर प्रीमियम लगता है ।
4. गाड़ी की कीमत बहुत अट्रैक्टिव राखी गई है।
Nissan Magnite की वो बाते जिसमे थोड़ा सुधार किआ जा सकता था।
1. गाड़ी की बिल्ड क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं है उसमे थोड़ा सुधार किआ जा सकता था।
2. गाड़ी के नॉन टर्बो इंजन में थोड़ी पावर की कमी लगती है। परन्तु कुछ खास नहीं।
3. इस गाड़ी मे आपको बहुत सारे वैरिएंट्स मिलते है। जो आपको थोड़ा दुविदा में डाल सकते है।
Image Credits - Nissan India
निष्कर्ष
Nissan Magnite ने भारत के Sub - 4 mtr SUV सेगमेंट मे तहलका मचा दिआ है। क्योकि Nissan ने इस गाड़ी मे आपको लग बग हर सुविधा देने की कोशिश की है ओर वो भी इतने कम कीमत मे, तो अगर आप नई गाड़ी लेने का विचार कर रहे है तो इस गाड़ी नज़र ज़रूर ढालिएगा।
Read About RENAULT KIGER 2021
This is good car
ReplyDeleteThis is good car
ReplyDeletePost a Comment