RENAULT ने अपनी सब - 4 मीटर suv सेगमेंट कार KIGER को भारतीय बाजार मे लॉन्च कर दिया है। RENAULT ने   भारतीय बाजार मे सब - 4 मीटर SUV सेगमेंट की गाड़िओ की बढ़ती मांग ओर उनकी लोकप्रियता को देखते हुए KIGER को लॉन्च किया है। कंपनी को पूरी उम्मीद है की यह गाड़ी भारतीय ग्राहकों को जरूर पसंद आएगी। RENAULT KIGER को बाजार मे बहुत ही बड़ी प्रतिस्पर्दा मिलने वाली है। टाटा Nexon, Hundi Venue, Mhindra XUV 300, Kia Sonat, Toyota Urben Cruzer ओर मारुती Suzuki Vitara Brezza जैसी गाड़िया  KIGER की कॉम्पिटिटर रहेगी, परन्तु इनसे भी बड़ा कम्पीटशन KIGER को जो गाड़ी देने वाली है वो है Nissan की हाल  ही मे लॉन्च हुई गाड़ी Magnite क्युकी  Nissan Magnite ओर RENAULT KIGER दोनो ही गाड़िया को CMF  - A + प्लेटफार्म पर बनाया गया है ओर प्राइस कम्पीटशन भी इन दोनों गाड़िओ मे ही सबसे ज़ियादा रहने वाला है । RENAULT KIGER  कि कीमत बाजार मे इस सेगमेंट मे बढ़ती स्पर्दा को देखते हुए बहुत ही सटीक रखी गई है। RENAULT KIGER की कीमत स्टार्ट होती है 5,45000 रु एक्स शोरूम  से ओर जाति है 9,72000 एक्स शो रूम तक। 

RENAULT KIGER में आपको 6 कलर ऑप्शन मिलते है । रेडियंट रेड, केस्पियन ब्लू, मूनलाइट सिल्वर, प्लेनेट ग्रे, आइस कूल वाइट, महोगनी ब्राउन। इस गाड़ी मे आपको डूबल टोन का भी विकल्प मिलता है ।  गाड़ी मेआपको 999 CC ओर 3 सिलिंडर इंजन वाले दो इंजिनऑप्शन मिलेगे  पहला ऑप्शन 1.0 लीटर पेट्रोल का है जो 72 PS का पावर और  96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा ऑप्शन टर्बो पेट्रोल इंजन का है जो 100 PS का पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं सीवीटी ऑप्शन के साथ यह 152 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। 


Image Creditrenault.co.in


RENAULT KIGER एक्सटेरियर 

आगे से देखने पर ये गाड़ी कुछ कुछ Renault Kwid की तरह लगती है। फ्रंट मे इसमें आपको मिलते है डेटाइम रनिंग LED लाइट्स ओर स्प्लिट LED हेडलैम्प्स। साइड से देखने पर ये गाड़ी काफी लम्बी लगती है। गाड़ी मे आपको  195/ 60 के टायर मिलजाते है अलोए व्हील्स के साथ। ड्यूल टोन मे ये गाड़ी काफी अट्रैक्ट करती है।  RENAULT KIGER मे आपको रूफ रेल्स भी मिलते है जो गाड़ी को स्पोर्टी लुक देने मे सहायता करते है परन्तु ये किसी काम के नहीं है, नॉन फंक्शनल है । 

अब अगर गाड़ी को आप पीछे से देखेंगे तो पीछे से भी ये गाड़ी काफी अछि लगती है खासकर इसके C शेप टेल लेम्प्स। टेल लेम्प्स में आपको LED लाइट्स दी गयी है स्पोइलर इस गाड़ी के बैक कोओर अग्ग्रिसि बनाता है।

Image Credit - renault.co.in

अगर बात करे गाड़ी के डैशबोर्ड की तो ये काफी नया सा लगता है। गाड़ी मे आपको लेदर रैप स्टेरिंग मिलता है जिसमे आपको हाइट एडजस्टमेंट का विलल्प मिलजाता है पर रीच एडजस्टमेंट का विकल्प आपको नहीं मिलता। स्टेरिंग मे ही आपको  सभी ज़रूरी कंट्रोल्स मिल जाते है। 

गाड़ी मे आपको डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर मिलता है जो काफी अच्छा लगता है ओर पूरी तरह से फीचर लोडेड है। गाड़ी का इंफोटेनमेंट सिस्टम इस्तेमाल करने मे काफी आसान है ओर इसमें आपको एंड्रॉएड ऑटो, एप्पल कार प्ले ओर बैक कमरा का ऑप्शन मिलजाता है 

स्पीकर्स की बात करे तो इसमें आपको Arkamy,s 3D सराउंड साउंड 4 स्पीकर्स ओर 4 टवीटर्स मिलते है जिसकी वजह से इसमें म्यूजिक कुवालिटी काफी अच्छी है।

गाड़ी मे आपको pm 2.5 क्लीन एयर फ़िल्टर मिलता है, पावरफुल ऑटो AC मिलता है ओर पीछे की सीट पर बैठने वालो के लिये भी अलग से AC की सिविधा दी गई है ।इस गाड़ी मे आपको 4 एयर बैग्स मिलते है। गाड़ी के अंदर आपको 29 L की अच्छी खासी जगह आपका सामान रखने के लिये मिल जाती है।  इन  सबके आलावा भी गाड़ी मे आपको वायरलेस चारगीन, USB पॉट, 12 V चार्जिंग पॉइंट ओर अम्बिएंस लाइटिंग जैसी सुविधा भी मिलजाती है।  गाड़ी की सीट्स काफी आरामदायक है और इनकी फैब्रिक भी कफी अच्छा है । पांच लोग इस गाड़ी मे आराम से बैठ सकते है।


Image Credit - renault.co.in


RENAULT KIGER डिमेन्शन ओर कैपेसिटी

1.लम्बाई mm - 3991

2.चौड़ाई mm  - 1750

3.उचाई mm  - 1605

4.व्हीलबेस mm  - 2500

5.फ्रंट ट्रैक mm  - 1536

6.रेयर ट्रैक mm  - 1535 

7.टैंक कैपेसिटी लिटर्स  - 40 

8.ग्राउंड क्लीरेंस mm  - 205 

9.बूट स्पेस l  - 405 

निष्कर्ष - RENAULT KIGER पूरी तरह से फीचर लोडेड गाड़ी है। जिस कीमत मे ये गाड़ी अभी आपको उप्लब्द की जा रही उसे देख कर तो यही लगता है की ये भारतीय ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने मे कामियाब रहेगी।अगर आप अपनी पहली गाड़ी लेने का सोच रहे है ओर आपका बजट भी कम है तो ये गाड़ी एक अच्छा विकल्प हो सकती है। More blogs



Post a Comment

Previous Post Next Post