आज हम बात करने जा रहे है  Kawasaki Ninja 650 के बारे में। भारत में पिछले कई महीनो से bs6 गाडिया लॉन्च हो रही है। उसी कड़ी मै Kawasaki नै अपनी Ninja 650 लांच  की  है। तो  चलिए  देखते  है। Kawasaki नै  इसमें  क्या बदलाव  किया है। नई Ninja 650 2021 पुरानी Ninja 650 2017 पर आधारित है। पुरानी Ninja 650 से अगर कम्पेयर करे तो नई वाली गाड़ी का ओवर ऑल लुक ज्यादा अट्रैक्टिव और अच्छा लग रहा है।
इस गाड़ी में ट्विन LED  हेडलैंप दिए हुए हैं  ये  गाड़ी के फ्रंट लुक को और अट्रैक्टिव बनाते हैं  गाड़ी में साइड Fairing भी नई दी गई है। जिसमें बहुत सारे कट्स और क्रिसिस बनाए गए हैं। यह  गाड़ी के साइड लुक को बहुत ही बोल्ड लुक प्रदान करती है। अगर हम गाड़ी के पीछे की बात करें तो यह एकमात्र समानता है जो हमे पुरेनी गाड़ी की याद दिलाती है। इस मोटरसाइकिल की सीट्स भी अब नई दी गई है जो पहले से ज्यादा कंफर्टेबल है इसकी कुशीनिंग बढ़ाई गई है और इसको पहले से ज्यादा चौड़ा किया गया है। इस मोटरसाइकिल में बहुत ही बोल्ड और अट्रैक्टिव ग्राफिक दिए गए हैं जिससे यह गाड़ी आपको बहुत दूर से ही पता चल जाएगी कि यह Kawasaki Ninja 650 रही है।

कावासाकी ने इस गाड़ी को एक नया लुक तो दिया ही है हाथी इस गाड़ी के Ergonomics पर भी बहुत ही अच्छा काम किया है। इस नई मोटरसाइकिल की सीट हाइट 790 एमएम कर दी गई है इससे अब आप ज्यादा कंफर्टेबल तरीके से बैठ सकेंगे आपके पैर भी आराम से जमीन से टच होंगे और इसके हैंडल ज्यादा उचे नहीं दिए गए हैं जिससे आप ज्यादा कॉन्फिडेंट फील करेंगे राइड करते समय। 


Kawasaki Ninja 650


Instrument Cluster

अब बात करते हैं इस गाड़ी के instrument cluster के डिस्प्ले की इस गाड़ी में बहुत ही अच्छा डिस्पले पैनल दिया हुआ है और पहले से काफी अच्छे बदलाव इस गाड़ी के instrument cluster डिस्प्ले में किए हैं इसमें दिए गए ग्राफिक बहुत शार्प और अट्रैक्टिव हैं और इसे पढ़ना बहुत आसान है साथ ही इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है इस instrument cluster में आप गाड़ी की स्पीड देख सकते हैं गाड़ी कितना एवरेज दे रही है गाड़ी का फ्यूल टैंक लेवल चेक कर सकते हैं इंजन का तापमान चेक कर सकते हैं ओवरआल अगर हम बात करें तो यह नई Ninja 650 पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव और वेल इक्विप्ड नजर आती है। 


अब बात करते हैं गाड़ी के इंजन की जोकि गाड़ी का दिल होता है 

Kawasaki ने इस गाड़ी को एक बहुत ही बेहतरीन इंजन प्रदान किया है यह गाड़ी सिटी में तो अच्छा परफॉर्म करती ही है साथ ही साथ यह हाईवे पर भी आपको निराश नहीं करेगी। Kawasaki ने बहुत ही अच्छा bs6  इंजन डेवेलोप किया  है।

1. यह आप  को  8000rpm पर 68hp   की  पावर देता  है और  6700rpm पर  64nm  का टॉर्क।

2.  इस मोटरसाइकिल का गियर बॉक्स 6-speed ट्रांसमिशन के साथ आता है। 

3. इस गाड़ी का कर्व वेट पहले की तरह ही 196 केजी रखा गया है। 

4. इस गाड़ी के इंजन  मैं पावर की कोई कमी नहीं है और यह इंजन आज के समय की डिमांड को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। 


अब बात करते हैं इस मोटरसाइकिल के टायर्स और उनके स्पेसिफिकेशन की

1. इस मोटरसाइकिल में फ्रंट सस्पेंशन 41mm टेलीस्कोपिक फोर्क दिए गए हैं और पीछे के सस्पेंशन मोनोशॉक दिए गए हैं। 

2. अब इस के  ब्रेक्स के की बात करें तो इसमें फ्रंट ब्रेक 300 एमएम ट्विन डिस्क मिलेंगे और रियल ब्रेक्स 220 एमएम डिस्क मिलेंगे। 

3. टायर साइज़ फ्रंट मै 120/70 r17  और रियर मै  160/60 r17  दिए गए है। 

4, आपको यह जानके खुशी होगी की यह गाड़ी abs ड्यूल चैनल के साथ अति है। 

5. Kawasaki ने राइडर्स के कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए इस गाड़ी के सस्पेंशन को सॉफ्ट रखा है ताकि राइडर्स एक बेहतरीन राइट क्वालिटी इंजॉय कर सकें। इस बेहतरीन मोटरसाइकिल में एक छोटी सी कमी नज़र आती है वह है इस की ग्राउंड क्लीयरेंस।  कंपनी नै इस गाड़ी में 130 एमएम की ग्राउंड क्लीयरेंस दी है जो की बढ़ाई जा सकती थी।


नई Kawasaki Ninja 650 की कीमत क्या है?

अब बात करे इस गाड़ी की कीमत की तो आपको अब इस गाड़ी के लिए 35000 एक्स्ट्रा पे करने पड़े गे। अब इस गाड़ी के लिए आपको 6. 24 lakh (ex-showroom Delhi) चुकाने पड़ेंगे। 


Conclusion 

Kawasaki ने ओवरऑल बहुत ही बेहतरीन प्रोडक्ट मार्केट में निकाला है Kawasaki Ninja 650 मोटरसाइकिल एक बेहतरीन पपकग  है जिसमें आपको बढ़िया राइट क्वालिटी, नई और अट्रैक्टिव डिजाइन और पहले से ज़्यादा रिफाइंड इंजन मिलता है। कंपनी इस बाइक को जिस प्राइस पॉइंट पर ऑफर करती है यह बहुत सारे स्पोर्ट्स बाइक लवर्स को अपनी तरफ अट्रैक्ट जरूर करे गई। 

Post a Comment

Previous Post Next Post