Credit - Maruti Suzuki India
Vitara Brezza 2021 क अब पूरी तरह से सरकार के BS 6 नॉर्म्स के हिसाब से बनाया गया है और गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव भी किए गए है और ये पहली बार है जब आपको Vitara Brezza पेट्रोल इंजन में उपलब्ध कराया गया है ओर डीजल\इंजन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
Maruti Suzuki Vitara Brezza 2021 इंजन स्पेसिफिकेशन
इस गाड़ी में आपको K15 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 138 एनएम के टॉर्क के साथ 103 बीएचपी की पावर जनरेट उत्पन करता है। यह गाड़ी प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम से लैस है। ओर इसमें आपको पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। कंपनी का दावा है की यह गाड़ी 17.03 km/l की माइलेज आपको आसानी से दे देगी।अब जानते है Maruti Suzuki Vitara Brezza 2021 के एक्सटीरियर में नया क्या है ?
नई Maruti Suzuki Vitara Brezza 2021 पेट्रोल में एक नया ट्विन-स्लैट ग्रिल, नया ऑटोमैटिक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, नया एल-आकार का डुअल-फंक्शन एलईडी डीआरएलएस, नई डिज़ाइन के फॉग लैंप, बम्पर पर सिल्वर इंसर्ट, फॉक्स स्किड प्लेट, आदि मिलते है। गाड़ी के व्हील्स की बात करे तो इस गाड़ी में आपको 16-इंच के नए ड्यूल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलते है साथ ही साथ आपको इस गाड़ी की टेल लिफट्स भी एलईडी में मिलती है जिनकी वहज से इसका एक्सटिरियर और भी ज़्यादा अग्ग्रेसिवे और स्पॉर्टी लगता है।Credit - Maruti Suzuki India
Maruti Suzuki Vitara Brezza 2021 के इंटीरियर में क्या नया है ?
नईVitara Brezza 2021 के इंटीरियर में कुछ खास बदलाव नहीं किये गए है। हालाँकि, इसमें नए टेक्नो-इफेक्ट एक्सेंट, लाइव ट्रैफिक अपडेट, वॉयस कमांड के साथ सात इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के लिए सपोर्ट मिलता है। ें सब के आलावा आपको इस गाड़ी में कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल विथ मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिल जाती है।Credit - Maruti Suzuki India
क्या नई Maruti Suzuki Vitara Brezza 2021 एक सेफ गाड़ी है ?
जी हा, नई Maruti Suzuki Vitara Brezza 2021 को Global NCAP में 4 स्टार रेटिंगमिली है जिससे ये सावित हो जाता है की ये मारुती की सबसे सेफ कार है। अगर हम इस गाड़ी में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो कम्पनी इस गाड़ी में आपको डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS, EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स गाड़ी के सभी वैरिएंट्स में उप्लब्ध करती है।Credit - Maruti Suzuki India
Maruti Suzuki Vitara Brezza 2021 कितने वैरिएंट्स में उप्लब्ध ओर कीमत क्या है?
कंपनी ने Vitara Brezza 2021 के नौ वैरिएंट्स बाज़ार में उतारे है।1. Vitara Brezza LXI - Rs.7.39 लाख (एक्स शोरूम प्राइस)
2. Vitara Brezza VXI - Rs.8.45 लाख (एक्स शोरूम प्राइस)
3. Vitara Brezza ZXI - Rs.9.20 लाख (एक्स शोरूम प्राइस)
4. Vitara Brezza ZXI Plus - Rs.9.80 लाख (एक्स शोरूम प्राइस)
5. Vitara Brezza VXI AT - Rs.9.85 लाख (एक्स शोरूम प्राइस)
6. Vitara Brezza ZXI Plus Dual Tone - Rs.9.98 लाख (एक्स शोरूम प्राइस)
7. Vitara Brezza ZXI AT - Rs.10.60 लाख (एक्स शोरूम प्राइस)
8.Vitara Brezza ZXI Plus AT - Rs.11.20 लाख (एक्स शोरूम प्राइस)
9. Vitara Brezza ZXI Plus AT Dual Tone - Rs.11.40 लाख (एक्स शोरूम प्राइस)
Post a Comment