भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी माइक्रो-एसयूवी पंच (Punch) को आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है। पहले यह कयास लगाए जा रहे थे की इस का नाम HBX रखा जाएगा परनतु ऐसा नहीं करते हुए कंपनी ने इस गाड़ी का नाम पंच (Punch) रखा है। कंपनी  आगे आने वाले त्योहारी सीजन मे इस गाड़ी को बिक्री के लिये उप्लब्ध करा सकती है।




                                                                   Image Credit: Tata Motors

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने पंच को युवा वर्ग को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया है। टाटा ने इस गाड़ी को एक स्पोर्टी और आकर्षक लुक दिया है। यह गाड़ी दिखने में जितनी खूबसूरत लगती है इसके अंदर फीचर्स भी उतने ही अच्छे दिए हुए है। कंपनी ने इस एसयूवी के निर्माण में ALFA आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया है। यह कंपनी के लाइन-अप में नई एंट्री-लेवल एसयूवी है और भारत में नेक्सॉन सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के नीचे सेट होगी।    


बाहर से दिखने में पंच (Punch)  कैसी लगती है?

सामने ने से दिखने पर यह गाड़ी काफी बोल्ड लगती है। इस में आपको डे टाइम रनिंग लाइट्स  (DRL's) के साथ स्प्लिट लाइटिंग डिज़ाइन देखने को मिलता है जिससे यह गाड़ी काफी आकर्षक लगती है। इस गाड़ी में आपको प्रोजेक्टर हेडलैम्प मिलते है, जो थोड़ा नीचे की तरफ दिए हुए है। और उसी के ठीक निचे आपको इसमें एक बड़ा ट्राई-एरो डिजाइन ग्रिल और बड़े गोल फॉग लैंप मिल जाते है।

अंदर से गाड़ी दिखने में कैसी है और इसके स्पेसिफिकेशन क्या है?

अभी इस एसयूवी के इंटीरियर और फीचर्स  की कोई जानकारी साँजा नहीं की गई है,परन्तु ये माना जा रहा है की  नई पंच 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ आएगी,और इस गाड़ी में आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक ऑप्शनल एएमटी यूनिट मिलने की संभावना है। ये एसयूवी नेचुरल एस्पायर्ड के साथ ही टर्बो इंजन के साथ भी आएगी। इस एसयूवी को 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी लॉन्च किया  जा सकता है। 

इतनी हो सकती है कीमत?

कंपनी ने अभी इस गाड़ी की कीमत का खुलासा नहीं किया है इसके लिया हमें गाड़ी के लॉन्च का इंतज़ार करना होगा। परन्तु यह कयास लगाए जा रहे है की पंच की कीमत 5 लाख से कम रखी जाएगी। लॉन्च होने पर, नई टाटा पंच मारुति सुजुकी एस-प्रेसो और रेनॉल्ट क्विड के साथ मुकाबला करेगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post