Tata Tigor का लांच 2017 मे हुआ था इस कार ने हमेशा बायर्स को अट्रैक्ट किया है, अपने स्टाइलिश लुक्स की वजह से। 2020 मे जो अपडेट आया है उस की वजह से गाड़ी अब और ज्यादा अछि लगने लगी है। Tata Tigor मे आता है 1.2Ltr. का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन जो BS6 सर्टिफाइड है। यह कार 86 PS की पावर के साथ 113 NM का टार्क प्रोडूस करती है। इस गाड़ी मे 5 स्पीड मैन्युअल के साथ 5 स्पीड AMT का ऑप्शन भी मिलता है। अगर हम इस कार की परफॉरमेंस की बात करे तो यह अच्छा परफॉर्म करती है। अगर आप सिटी मे चलाते है तो यह बहुत कम्फ़र्टेबल है आप को ज्यादा गियर शिफ्ट नही करने पड़ेगे और हाईवे पर भी यह कार आप को निराश नहीं करेगी । इस का इलेक्ट्रिक पावर स्टेयरिंग इस के ड्राइविंग कम्फर्ट एंड Pleasure को और बड़ा देता है।
नई Tata Tigor का माइलेज क्या है?
यह कार जो की अब अपडेटेड BS6 इंजन के साथ आती है 19 KMPL का माइलेज देगी ऐसा कंपनी क्लेम करती है। हालाकि कस्टमर्स जो इस का पुराना मॉडल ओन करते है उन के अनुसार यह कार 12-14 KMPL सिटी मे और हाइवे पर 15-19 KMPL तक का माइलेज दे देती है। कार के फ्यूल टैंक कैपेसिटी 35 LTR की है।
कार के एक्सटीरियर लुक कैसा है?
1. कार के फ्रंट ग्रिल मे आपको TRI एरो मोटिव मिलता है क्रोम फिनिश के साथ जो इस को बहुत आकर्षक बना देता है। इस कार को अब पहले से ज्यादा स्ट्य्लश हेडलैंप दिए गए है वो भी प्रोजेक्टर। इस कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ drl भी दिए गए है जिस का प्लेसमेंट फॉगलैम्प के साथ किया गया है और फॉगलैम्प का डिज़ाइन भी चेंज कर दिया गया है। इस कार के बोनट पर जो क्रीज़ लाइन्स दी गई है वह टाटा की दूसरी करो से मिलती जुलती है। ओवर आल इस कार का फ्रंट लुक अब और ज्यादा अट्रैक्टिव एंड आई कैचिंग हो गया है।
2. अब इस के साइड प्रोफाइल की बात करे तो इस कार मे आपको 15 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील आते है। इस के डोर हैंडल में भी आप को क्रोम मिलता है जो आप को एक प्रीमियम फील देता है। इस गाड़ी में आप को 170 MM का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। ORVM टर्न इंडिकेटर के साथ ब्लैक ग्लॉसी फिनिश में मिलते है। यह ORVM कार को लॉक एंड अनलॉक करने पैर ऑटो फोल्ड हो जाती है।
3. इस गाड़ी का रियर बहुत ही स्टाइलिश है। इस मे बहुत सरे बढ़िया एलिमेंट्स दिए गए है। इस में बहुत ही यूनिक टैललैम्प दिए गए है जो सब से हटके है। दोनों टेल लाइट्स के बीच मे एक क्रोम स्ट्रिप रन करती है। इस का रियर बंपर भी ड्यूल टोन दिया गया है। इस में हाई माउंटेड ब्रेक LED भी दी गई है जो रात मे बहुत खूबसूरत लगती है। इस कार में डिफोगर एंड शार्क फिन एंटीना भी दिए गए है।
4. जो लोग लॉन्ग ट्रिप्स ज्यादा करते है और ज्यादा सामान साथ मे लेकर चलना पसंद करते है उन को यह जान के ख़ुशी होगी की इस कार मे आप को 419 LTRS का बूट स्पेस मिलता है। इसक के बूट का सबसे बड़ा पॉजिटिव पॉइंट यह है की इस का ह्य्द्रौलिक्स बाहर ही माउंटेड है अगर आप इस गाड़ी का बूट पूरा भी भर देंगे तो इस के ह्य्द्रौलिस आप को परेशन नहीं करेंगे।
टाटा टैगोर का इंटीरियर कैसा है।
1. इस कार को स्टाइलिश एंड एलिगेंट इंटीरियर दिया गया है। इस मे आपको कलर्स भी लाइट मिलते है, जिससे इस का केबिन बहुत रूमी एंड एयरी लगत है। इस का डैशबोर्ड ड्यूल टोन में दिया गया है, जिस से इस का ओवरआल लुक बहुत ही अपीलिंग लगता है।
2. इस कार मे फ्लैटबॉटॉम स्टेअरिंगव्हील दिया गया है। जैसा की आजकल ऑलमोस्ट हर गाड़ी मे दिया जाता है ये गाड़ी मे स्पोर्टी फील देता है। इस के स्टेयरिंग में आपको म्यूजिक कंट्रोल्स एंड फ़ोन अटेंड करने के कंट्रोल्स मिलते है।
3. इस कार का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कम्पलीट डिजिटल दिया गया है। ये आप को कार से रिलेटेड बहुत सारी इनफार्मेशन डिस्प्ले करता है जैसा कि माइलेज, ट्रिप्स और बहुत कुछ।
4. अगर आप म्यूजिक के दीवाने है तो ये कार आपकी वो ख्वाइश भी पूरी करती है। इस कार में आपको मिलता है Harman का 17.78 CM का इंफोटेनमेंट सिस्टम और इस के साथ मलते है 4 स्पीकर्स एंड 4 ट्वीटर्स। इस में कनेक्टिविटी के लिए एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले मिलते है। इन टोटल यूजर की हर जरुरत को इस कार का इंफोटेनमेंट सिस्टम पूरा करता है।
5. इस कार के डैशबोर्ड पैनल मे आप को म्यूजिक सिस्टम के साथ आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल एंड दो 12V के चार्जिंग सॉकेट्स मिलते है। इस का ग्लोवबॉक्स की साइज बहुत अच्छी है और ये कोल्ड भी है। इस कार की फ्रंट एंड बैक सीट्स दोनों ही बहुत कम्फर्टेबले है। Tata ने इस कार के सीट्स को अछि Cushioning दी है जिस से आप को लॉन्ग ट्रिप्स पे थकन महसूस नहीं होगी। हालांकि यह कार 5 सीटर है पर इस मे 4 यात्री आराम से ट्रवेल कर सकते है।
क्या यह कार सेफ है?
टाटा की बिल्ट क्वालिटी तो सब जानते है ग्लोबल NCAP मे Tata Tigor ने स्कोर किये है 4 स्टार रेटिंग। ये भारत में सबसे सेफेस्ट कारो की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुकी है। इस गाड़ी मे स्टैण्डर्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर मे 2 फ्रंट एयर बैग्स, ABS, EBD एंड कार्नर स्टेब्लिटी कण्ट्रोल मिलता है। इस गाड़ी मे आप को रिवर्स पार्क असिस्ट भी मिलता है जिस से गाड़ी को आसानी से पार्क करने में मदद मिलती है।
Tata Tigor वैरिएंट्स?
यह कार 6 वैरिएंट्स मे उपलब्ध कराई गई है। XE, XM, XZ, XZ+, XMA, XZA+
Tata Tigor की एक्स शोरूम प्राइस क्या है?
इस कार के क्स शोरूम प्राइस शुरू होती है 5,49,500 से और जाती है 7,63,500 तक।
Conclusion (निष्कर्ष)
यह कार एक कम्प्लीट पैकेज है जिस में आप को गुड बिल्ट क्वालिटी, गुड लुक्स, गुड फीचर्स एंड परफेक्ट प्राइस ऑफर की गई है। यहाँ कार प्रोफेशनल्स के साथ-साथ कार लवर्स को अपनी तरफ आकर्षित जरूर
करेगी।
नई कार लॉन्चिंग सून - पड़े
إرسال تعليق