देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी सबसे लोकप्रिय कार बलेनो (Baleno) 2022 की बुकिंग शुरू करदी है। बलेनो (Baleno) भारत में 2015 में लॉन्च हुई थी और तभी से यह गाड़ी अपने बोल्ड डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर और सुविधाजनक फीचर्स के साथ ट्रेंडसेटर रही है।
कंपनी का कहना है की नई बलेनो (Baleno) में वह अपने उपभोक्ताओं को फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ - साथ आधुनिक तकनीक और उन्नत सुविधाए उप्लब्द कराएगी। नई बलेनो (Baleno) आपको मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) के नेक्सा शोरूम में उप्लब्द की जायगी और इसकी बुकिंग आप शोरूम या ऑनलाइन कंपनी की वेबसाइट से कर सकते है।
Table Of Content
मारुती सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) के फीचर्स
अपडेटेड डिजाइन
इंजन और पावर
मारुती सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) के फीचर्स -
मारुती ने नई बलेनो (Baleno) में फर्स्ट इन सेगमेंट हेड-अप डिस्प्ले जैसा फीचर इंट्रोडस किया है। इससे ड्राइवर को रोड से नजरें हटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वह आसानी से ड्राइव कर सकेगा। इसी के साथ नई बलेनो (Baleno) में आपको बेस्ट इन क्लास इंफोटेनमेंट सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। कंपनी का दावा है की नई बलेनो में कस्टमर्स को पिछली बलेनो से अधिक सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इस गाड़ी की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने गाड़ी को और सुविधा जनक बनाया है।
अपडेटेड डिजाइन -
हालांकि बलेनो (Baleno) दिखने में तो पहले जैसी ही होगी , लेकिन इसमें महत्वपूर्ण बदलाव होंगे जो इसे व्यापक रुख देंगे। इसकी फ्रंट में आपको चौड़ी ग्रिल, संशोधित बंपर और डेटाइम रनिंग लैंप के साथ नए आकार के एलईडी हेडलैंप दिखने को मिलेंगे पीछे की तरफ, टेलगेट में भी आपको कुछ कॉस्मेटिक बदलाव दिखने को मिल जायगे। इसी के साथ आपको गाड़ी के अलॉय व्हील्स में भी बदलाव दिखने को मिल सकते है।
अंदर की तरफ, केबिन को भी पूरी तरह से नया रूप दिया जाएगा। डैशबोर्ड का डिज़ाइन नई सुजुकी एस-क्रॉस के अनुरूप होगा जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सामने आया है।
इंजन और पावर -
नई बलेनो (Baleno) में पहले की तरह ही दो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। एक 83hp का पावर जेनरेट करता है और दूसरा 12V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 90hp का पावर जेनरेट करता है।यह गाड़ी आपको मेनुअल और आटोमेटिक दोनो ही विकल्प के साथ मिलने की उम्मीद है।
Post a Comment